19 Oct 2024
Shashank Srivastava
हर सर्दी में भारत के कुछ शहरों का हाल प्रदूषण के कारण काफी खराब हो जाता है. 22 अक्टूबर को सुबह 11 बजे दर्ज किए गए प्रदूषण के आधार पर एक सूची बनाई गई है.
राजधानी दिल्ली हर साल प्रदूषण की मोटी चादर से ढक जाता है. दिल्ली की एक्यूआई 371 है जो इसे काफी गंभीर कैटेगरी में डालती है.
इस सूची में रोहतक की नाम दूसरे स्थान पर है. यहां की एक्यूआई 357 दर्ज की गई है. ये भी काफी गंभीर कैटेगरी में आता है.
प्रदूषित शहरों की सूची में हरियाणा का सोनीपत तीसरे पायदान पर है. यहां की एक्यूआई 345 है.
राजस्थान का भिवाड़ी प्रदूषित शहरों की सूची में चौथे नंबर पर आता है. यहां की एक्यूआई 317 दर्ज की गई है.
महाराष्ट्र का कल्याण शहर 278 एक्यूआई के साथ पांचवें पायदान पर मौजूद है. इसमें सांस लेने में दिक्कत आती है.
उत्तर प्रदेश का गाजियाबाद इस सूची में छठे स्थान पर है. गाजियाबाद का एक्यूआई 267 दर्ज किया गया है.