33 के हुए ईशा और आकाश, छोटी उम्र में हासिल किया बड़ा मुकाम

23 Oct 2024

Pradyumn Thakur

एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति के मुकेश अंबानी के जुड़वां बच्चें ईशा और अकाश अंबानी आज अपना 32 जन्मदिन मना रहे है.

32 साल के हुए ईशा और अकाश

आज ही के दिन यानी 23 अक्टूबर को ईशा और आकाश अंबानी का जन्म हुआ था. अपने 32 साल की उम्र में दोनों ने कई बुलंदियों को छू लिया है.

कई बुलंदियों को छूआ

हुरुन से लेकर 40 अंडर 40 तक के लिस्ट में है ईशा और आकाश अंबानी का नाम शुमार है.

4 सितंबरकई लिस्ट में है नाम शुमार

ईशा अंबानी के पास रिलायंस के रिटेल का सारा कारोबार है. वो 111 अरब डॉलर के मार्केट कैप वाली रिलायंस रिटेल की कमान संभालती हैं.

क्या करती है ईशा

ईशा अंबानी Ajio की मैनेजिंग डायरेक्टर भी हैं साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड में भी शामिल हैं.

Ajio

वहीं आकाश अंबानी पिछले साल रिलायंस जियो इन्फोकॉम के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का चेयरमैन बनाया गया है.

बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स

आकाश के नेतृत्व में जियो ने महज 6 महीने में ही 10 करोड़ यूजर्स का आंकड़ा पार कर लिया था.

इन आकड़ो को किया पार

ईशा अंबानी 800 करोड़ की मालकीन है तो वहीं आकाश अंबानी के पास 3300 करोड़ से अधिक की दौलत है.

  इतनी है संपत्ति