बिजनेस में तरक्की के लिए इस दिशा में लगाए कटहल का पेड़

27 Nov 2024

Bankatesh kumar

ऐसे भी मान्यता है कि कुछ ऐसे पेड़ हैं, जिन्हें घर में लगाने से आर्थिक तंगी दूर होती है.

दूर होगी आर्थिक तंगी

लेकिन किसी भी पेड़ को किसी भी दिशा में नहीं लगा सकते है. इससे नुकसान भी हो सकता है.

नुकसान भी हो सकता है

अगर आप चाहें, तो घर में कटहल के पेड़ भी लगा सकते हैं. इससे भी घर में शांति रहती है.

घर में शांति रहती है

वास्तु शास्त्र के अनुसार हम घर में कहीं पर भी पेड़ नहीं लगा सकते हैं. क्योंकि पेड़ लगाने का भी एक उचित स्थान होता है.

एक उचित स्थान होता है

ऐसे में आज हम जानेंगे कि किस दिशा में कटहल का पेड़ लगाने से क्या होगा.

कटहल का पेड़ लगाने से क्या होगा

वास्तु शास्त्र के अनुसार, कटहल के पेड़ उत्तर-पश्चिम दिशा में लगाना शुभ माना गया है.

शुभ माना गया है

उत्तर-पश्चिम दिशा में कटहल लगाने से घर में सुख और समृद्धि रहती है.

सुख और समृद्धि रहती है

वहीं, हेल्थ बेहतर रखने के लिए कटहल हमेशा पूर्व दिशा में लगाना चाहिए.

घर में सुख-शांति रहती है

उत्तर दिशा में कटहल लगाने से करियर का ग्रोथ होता है. नौकरी जल्दी मिलती है.

नौकरी जल्दी मिलती है

व्यापार में तरक्की के लिए कटहल के पेड़ उत्तर-पश्चिम दिशा में लगाना चाहिए.

व्यापार में तरक्की