29 Nov 2024
Shashank Srivastava
रिलायंस जिओ और डिज्नी का मर्जर पूरा हो गया है. मर्जर के साथ कंपनी ने एंटरटेनमेंट के लिए नई वेबसाइट भी लॉन्च कर दी है.
इन दोनों प्लेटफॉर्म के मर्जर के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास इसकी 46.82 फीसदी की हिस्सेदारी होगी.
कंपनी ने अपनी वेबसाइट को लाइव कर दिया है. हालांकि उसपर अभी कोई कंटेंट उपलब्ध नहीं है. कंपनी ने फिलहाल पैक की जानकारी दी है.
कंपनी ने एंटरटेनमेंट पैकेज को दो कैटेगरी में बांटा है. इसमें एक स्टैंडर्ड डेफिनेशन (SD) और दूसरा हाई डेफिनेशन (HD) पैक होगा.
इस SD प्लान में स्टार वैल्यू पैक है जिसकी कीमत 59 रुपये है. इसमें ग्राहक को 16 चैनल्स मिलेंगे.
Jiostar के इस प्लान में ग्राहक को 23 चैनल्स मिलेंगे. स्टार प्रीमियम पैक की कीमत 105 रुपये है.
HD पैक के साथ ही पैक की कीमत बढ़ जाती है. स्टार वैल्यू पैक लाइट प्लान की कीमत 88 रुपये है. इसमें कुल 15 चैनल मिलेंगे.
प्रीमियम प्लान में ग्राहक को कुल 22 चैनल मिलेंगे. इस पैक की कीमत 125 रुपये है.
हिंदी के अलावा वेबसाइट पर मराठी, मलयालम, तमिल, तेलगु, कन्नड़, बंगाली, ओड़िया, इंग्लिश का भी विकल्प है.