गर्मियों में गाड़ी चलाने से पहले इन 5 बातों का रखें ख्याल

20 April 2025

Pradyumn Thakur

गर्मियों ने दस्तक दे दी है. ऐसे में गाड़ी चलाने से पहले कुछ बाते का ध्यान रखना चाहिए. आइए जानते है.

इन बातों का रखें ध्यान

गाड़ी को गैरेज में पार्क करें या सनशेड लगाएं. टायर का प्रेशर और ट्रेड नियमित चेक करें.

धूप से बचाव करें

गर्मी में टायर फट सकते हैं, सही प्रेशर रखें. पार्किंग में स्टीयरिंग 180 डिग्री घुमाएं.  

टायर फटने से बचें  

खिड़कियां खोलकर और AC चलाकर गर्मी निकालें. ठंडी हवा के लिए AC और कूल्ड सीट्स ऑन करें.

गाड़ी जल्दी ठंडी करें

ओवरहीटिंग के संकेत दिखें तो गाड़ी रोकें. कूलेंट लेवल चेक करें. कूलेंट कम हो तो उसे तुरंत भरें.  

इंजन का ध्यान रखें  

रेत पर टायर का प्रेशर कम करें और गति दें. फंसने पर रस्सी और फावड़े का उपयोग करें.

रेत में ड्राइविंग