10 Dec 2024
satish vishwakarma
भारत में कुछ ऐसे शॉपिंग स्ट्रीट्स हैं, जो न केवल ब्रांडेड दुकानों और लग्जरी फैशन स्टोर्स से भरी हुई हैं, बल्कि इनकी रेंटल प्राइसेस भी बहुत ज्यादा हैं.
साल 2024 में, इन हाई स्ट्रीट्स ने भारत के प्रमुख शहरों में अपनी महंगी रेंटल कीमतों के साथ एक नई ऊंचाई हासिल की है. आइए जानते हैं उन सबसे महंगी हाई स्ट्रीट्स के बारे में.
खान मार्केट दिल्ली का सबसे महंगा शॉपिंग डेस्टिनेशन है. आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि खान मार्केट का किराया 229 डॉलर प्रति वर्ग फुट सालाना (लगभग ₹19,330) है
नई दिल्ली का दिल, कनॉट प्लेस एक व्यस्त और पॉपुलर शॉपिंग और खाने की जगह है. कनॉट प्लेस का सालाना किराया 158 डॉलर (13,335 रुपये) प्रति वर्ग फुट है.
गुरुग्राम के गैलरिया मार्केट में प्रमुख रिटेल ब्रांड्स का अच्छा खासा दबदबा है. इस मार्केट का सालाना किराया 143 डॉलर (11,800 रुपये ) प्रति वर्ग फुट है.
मुंबई का लिंकिंग रोड न केवल फैशन और ट्रेंड्स के लिए मशहूर है, बल्कि यहां किराए में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. यहां का किराया 123 डॉलर ( 10,140 रुपये) प्रति वर्ग फुट है
कोलकाता की पार्क स्ट्रीट एक आकर्षक और हाई-एंड रिटेल शॉपिंग की जगह है, जहां ब्रांडेड फैशन, रेस्टोरेंट्स और नाइटलाइफ का संगम है. यहां का किराया 93 डॉलर (7665 रुपये) प्रति वर्ग फुट है.
साउथ मुंबई का फोर्ट और फाउंटेन एरिया लग्जरी रिटेल स्टोर्स और हाई-एंड ब्रांड्स के लिए जाना जाता है. यहां का किराया 80 डॉलर (6,600 रुपये) प्रति फुट है.
मुंबई का केम्प्स कॉर्नर भी हाई-एंड शॉपिंग और रिटेलर्स के लिए एक लोकप्रिय जगह है. यहां का किराया 72 डॉलर (5,940 रुपये) प्रति फुट है.
बेंगलुरु का बिगेड रोड एक प्रमुख शॉपिंग और फूड डेस्टिनेशन है. यहां का किराया 57 डॉलर( 4690 रुपये) प्रति वर्ग फुट है.
पुणे का एमजी रोड हाल के सालों में एक आकर्षक शॉपिंग डेस्टिनेशन बन गया है. यहां का किराया 47 डॉलर (3,870 रुपये) प्रति वर्ग फुट है.