28 March 2025
Tejaswita Upadhyay
दुनिया में बढ़ता आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अब हर सेक्टर में घुस चुका है. फार्मा सेक्टर भी अब इससे अछूता नहीं रहा. इसी विस्तार के साथ अब दुनिया का पहला AI बेस्ड कॉन्डम बाजार में आने को तैयार है.
इस AI बेस्ड कॉन्डम को मैनकाइंड फार्मा कंपनी अपने मैनफोर्स ब्रांड के तहत लॉन्च कर रही है. मैनफोर्स, कंडोम इंडस्ट्री का एक प्रमुख ब्रांड है. प्रोडक्ट का नाम है- मैनफोर्स डॉट एआई (Manforce DOT AI).
मैनफोर्स का प्रोडक्ट
कंपनी ने अपने सोशल मीडिया साइट पर जारी वीडियो में कहा है कि यह कंडोम स्पेशल तरीके से डिजाइन की गई डॉट संरचना के साथ आता है, जो यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है.
क्या है उद्देश्य
एडवांस एक्सपीरियंस की वजह इस कंडोम में शामिल इंटलिजेंस ग्रीड है. यह ग्रीड प्रोडक्ट में बिल्ड 1869 डॉट्स के वाइब्रेसन को कंट्रोल करने में कारगर होते हैं.
एडवांस एक्सपीरियंस
इसके अलावा प्रोडक्ट में शामिल नैनो टेक्नोलॉजी यूजर्स के परफॉर्मेस को भी ट्रैक करने में उनकी मदद करेगा यानी हेल्थ के लिहाज से भी यह प्रोडक्ट फायदेमंद साबित हो सकता है.
नैनो टेक्नोलॉजी
हालांकि इस AI कंडोम का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने फोन में मैनफोर्स का नया कस्टमाइज्ड ऐप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा. इसके बाद प्रोडक्ट के पैकेट पर दिए स्कैनर को स्कैन कर कनेक्ट करना होगा.
फोन से होगा कनेक्ट
इस ऐप्लीकेशन में आपका हर परफॉर्मेस का डेटा सेव होता जाएगा. Manforce DOT AI कंडोम जल्द ही बाजार में उपलब्ध होगा, जिससे उपभोक्ता इसे आसानी से खरीद सकेंगे.
जल्द बाजार में होगा लॉन्च