16 Nov 2024
मारुति सुजुकी ने अपनी ने इस बार डिजायर को एक नया रूप और कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं. इसके डिजाइन को ऐसा बनाया गया है कि यह अब स्विफ्ट से पूरी तरह अलग नजर आए.
होंडा ने 2024 होंडा अमेज के नए स्केच जारी किए हैं. टीजर में गाड़ी के एक्सटीरियर और इंटीरियर की झलक देखने को मिली. खास बात यह है कि इस बार टीजर में एक नए और रोमांचक फीचर का संकेत दिया गया है.
महिंद्रा ने अपनी आने वाली इलेक्ट्रिक कारों XEV 9e और BE 6eकी झलकियां साझा की हैं. ये दोनों कारें कूपे रूफलाइन डिजाइन में होंगी और महिंद्रा के नए INGLO आर्किटेक्चर पर आधारित हैं. ये गाड़ियां महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक ब्रांड सीरीज़ का हिस्सा होंगी.
Kia मोटर्स ने अपने नए SUV का नाम किया सायरोस रखा है. यह मॉडल सॉनेट और सेल्टॉस के बीच की रेंज में आएगा. टीज़र के अनुसार, इसकी डिजाइन EV9 से प्रेरित है. यह कार प्रीमियम फीचर्स और नई तकनीकों के साथ बाजार में उतरेगी.
मर्सिडीज ने अपनी C-क्लास का नया हाई-परफॉर्मेंस वेरिएंट लॉन्च किया है. यह कार दुनिया की सबसे पावरफुल 4-सिलेंडर प्रोडक्शन कार है. इसका इंजन फॉर्मूला-1 तकनीक से प्रेरित है. इसमें 4-सिलेंडर ट्विन-टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है.
टोयोटा ने हाईराइडर, टाईसर, और ग्लैंजा के लिमिटेड एडिशन लॉन्च किए. इनमें एक्सेसरीज़ का विशेष पैकेज शामिल है. इसके साथ ही टोयोटा ने रूमियन, टाईसर, और ग्लैंजा पर साल के अंत तक खास ऑफर्स भी पेश किए हैं.
महिंद्रा की थार रॉक्स, XUV 3XO, और XUV400 EV ने भारत के Bharat NCAP क्रैश टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया. ये गाड़ियां 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), रियर पार्किंग सेंसर और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर्स जैसे सेफ्टी फीचर्स के साथ आती हैं.
ऑडी ने फेसलिफ्टेड Q7 के लिए बुकिंग शुरू कर दी है. इस अपडेटेड मॉडल में हल्के एक्सटीरियर और इंटीरियर बदलाव किए गए हैं. हालांकि, इसका इंजन वही है जो पिछले मॉडल में था. यह गाड़ी प्रीमियम लुक और परफॉर्मेंस चाहने वालों के लिए खास है