23 Oct 2024
Soma Roy
निवेशकों को मालामाल बनाने वाले शेयरों में से एक है अंबर एंटरप्राइजेज. कंपनी ने इसके दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं.
वित्तीय वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के लिए जारी रिजल्ट के तहत अंबर एंटरप्राइजेज को जबरदस्त मुनाफा हुआ है.
नतीजे के ऐलान के बाद बुधवार यानी 23 अक्टूबर को अंबर एंटरप्राइजेज का शेयर गोली की रफ्तार से भागा, इसके शेयर एक दिन में 20 फीसदी उछल गए.
यह शेयर एक दिन में 20 फीसदी बढ़कर 6815.85 रुपये के अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया.
अंबर एंटरप्राइजेज के शेयर ने सालाना आधार पर 103.30% तक रिटर्न दिया है. यह शेयर साल 2019 के निचले स्तर ₹621 से अब तक 940% बढ़ गया है.
अंबर एंटरप्राइजेज का राजस्व सालाना करीब 82% बढ़कर ₹1685 करोड़ हो गया, वहीं इसके ऑपरेटिंग एबिटा में सालाना 85% की वृद्धि देखी गई.
इस तिमाही में अंबर एंटरप्राइजेज को 19.24 करोड़ का मुनाफा हुआ है, जिससे निवेशकों की चांदी हो गई है.