एक ऐलान से गोली की रफ्तार से भागा ये शेयर, टूटे निवेशक

23 Oct 2024

Soma Roy

निवेशकों को मालामाल बनाने वाले शेयरों में से एक है अंबर एंटरप्राइजेज. कंपनी ने इसके दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. 

तिमाही नतीजे जारी 

वित्तीय वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के लिए जारी रिजल्‍ट के तहत अंबर एंटरप्राइजेज को जबरदस्‍त  मुनाफा हुआ है.

जबरदस्‍त मुनाफा 

नतीजे के ऐलान के बाद बुधवार यानी 23 अक्‍टूबर को अंबर एंटरप्राइजेज का शेयर गोली की रफ्तार से भागा, इसके शेयर एक दिन में 20 फीसदी उछल गए.

20 फीसदी बढ़े शेयर 

यह शेयर एक दिन में 20 फीसदी बढ़कर 6815.85 रुपये के अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया.

ऑल टाइम हाई पर पहुंचा 

अंबर एंटरप्राइजेज के शेयर ने सालाना आधार पर 103.30% तक रिटर्न दिया है. यह शेयर साल 2019 के निचले स्तर ₹621 से अब तक 940% बढ़ गया है.

कितना दिया रिटर्न?

अंबर एंटरप्राइजेज का राजस्व सालाना करीब 82% बढ़कर ₹1685 करोड़ हो गया, वहीं इसके ऑपरेटिंग एबिटा में सालाना 85% की वृद्धि देखी गई.

कितना बढ़ा रेवेन्‍यू?

इस तिमाही में अंबर एंटरप्राइजेज को 19.24 करोड़ का मुनाफा हुआ है, जिससे निवेशकों की चांदी हो गई है.

कितना हुआ मुनाफा?