29 NOV 2024
Tejas Chaturvedi
बाजार जानकारों का मानना है कि NTPC Green Enegy एक मजबूत लंबी अवधि का निवेश विकल्प हो सकता है. वहीं छोटी अवधि के निवेशकों को प्रॉफिट बुकिंग करके शेयर बेचने की सलाह दी गई है.
NTPC Green Energy के शेयरों का भाव NSE पर 124.24 रुपये है.
NTPC Green Energy के शेयरों की लिस्टिंग फींकी रही थी. शेयर 3 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुए.
NTPC Green Enegy के शेयरों में बीते 2 दिन में इश्यू प्राइस से करीब 18 फीसदी चढ़ता दिखा है.
NTPC ने बताया कि उसकी सब्सिडियरी कंपनी, एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड, मध्य प्रदेश के शाहजहांपुर में 105 मेगावाट के सोलर प्रोजेक्ट का पहला 55 मेगावाट क्षमता का कमर्शियल ऑपरेशन शुरू करने जा रही है.
कंपनी का मार्केैट कैप आज की तारीख तक 1,07,646 करोड़ रुपये है.
शेयर का फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है.
NTPC ग्रीन एनर्जी, ग्रीन और रिन्युएबल एनर्जी की कंपनी है.