10 Dec 2024
Shashank Srivastava
WhatsApp का इस्तेमाल भारत सहित पूरे विश्व में काफी बड़े स्तर पर होता है.
विश्व भर में WhatsApp के 2 बिलियन यूजर्स हैं. वहीं भारत में WhatsApp इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या 596.6 मिलियन है.
इन नंबर के साथ ही भारत, WhatsApp यूज करने वाले देशों की सूची में सबसे ऊपर है.
WhatsApp पर हमारी निर्भरता भी काफी ज्यादा बढ़ गई है. लेकिन इस निर्भरता के साथ कुछ खतरा भी है.
WhatsApp के बढ़ते इस्तेमाल के साथ इसके हैंक होने की घटनाएं भी काफी ज्यादा बढ़ गई है.
इसके लिए हम WhatsApp की एक सेटिंग का ऑप्शन लेकर आए हैं जिसके इस्तेमाल के बाद आपका WhatsApp कभी हैकर्स के हाथ नहीं लगेगा.
तरीका है टू स्टेप वेरिफिकेशन. इसको ऑन करने के बाद आपके सिम स्वैप होने की स्थिति में भी आपका WhatsApp सुरक्षित रहेगा.
इसके लिए WhatsApp की सेटिंग में जाएं और अकाउंट के ऑप्शन पर टच करें.
टू-स्टेप वेरिफिकेशन पर टैप करके इसे ऑन कर दें. इसके बाद 6 अंकों का पिन डालें. उस पिन को याद कर लें. कभी भी लॉगिन करने पर आपसे ये पिन पूछा जाएगा.