पेटीएम के शेयरों ने किया कमाल

24 Oct 2024

 Tejas Chaturvedi

दरअसल नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने पेटीएम को नए UPI यूजर को जोड़ने की मंजूरी दे दी है. ऐसे में कंपनी अब नए यूजर्स को ऑनबोर्ड कर सकेगी.

क्यों चढ़ा शेयर?

शेयर फिलहाल 10 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखा रहा है.

कितना चढ़ा शेयर?

शेयर फिलहाल NSE पर 745.10 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

स्टॉक का करेंट प्राइस

इस शेयर ने 1 साल में 19 फीसदी से ज्यादा का निगेटिव रिटर्न दिया है.

 1 साल में रिटर्न

कंपनी का मार्केट कैप आज की तारीख तक  तक 43,763 करोड़ रुपये है.

कंपनी का फंडामेंटल

कंपनी अपने बुक वैल्यू के लगभग 3.01 गुना भाव पर कारोबार कर रहा है.

कंपनी का फंडामेंटल

इसका पीई रेशियो -64.35 है.

कंपनी का फंडामेंटल

यह भुगतान सेवाएँ, वित्तीय सेवाएँ और वाणिज्य और क्लाउड सेवाएं प्रदान करता है.

क्या करती है कंपनी?