गिरते बाजार में भी इस शेयर ने मचाया गदर

24 Oct 2024

 Tejas Chaturvedi

इस स्टॉक का नाम Piramal Pharma Ltd है.

क्या है स्टॉक का नाम?

शेयर फिलहाल NSE पर 17 फीसदी तेजी के साथ 255 रुपये के भाव पर कारोबार कर  रहा है.

कितना चढ़ा शेयर

तिमाही नतीजों में कंपनी की संयुक्त आय 17 फीसदी बढ़कर 2,242 करोड़ रुपये हो गई, जबकि EBITDA 29 फीसदी बढ़कर 342 करोड़ रुपये हो गया. शुद्ध लाभ बढ़कर 23 करोड़ रुपये हो गया.

क्यूं चढ़ा शेयर?

इस शेयर ने 1 साल में 160 फीसदी का रिटर्न दिया है.

 1 साल में रिटर्न

कंपनी का मार्केट कैप आज की तारीख तक  तक 28,729 करोड़ रुपये है.

कंपनी का फंडामेंटल

 स्टॉक अपने बुक वैल्यू से 3.63 गुना पर कारोबार कर रहा है.

कंपनी का फंडामेंटल

इसका पीई रेशियो 1,031 है.

कंपनी का फंडामेंटल

पिरामल फार्मा लिमिटेड (पीपीएल) पिरामल समूह की कंपनियों का हिस्सा है.

कंपनी के बारे में