इस दिन जारी होगी PM KISAN की 19वीं किस्त, किनको मिलेगा लाभ

02 Feb 2025

Bankatesh Kumar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने सीमांत और छोटी जोत वाले किसानों की इनकम बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan) की शुरुआत की है.

PM Kisan

इस योजना के तहत किसानों को एक साल  में 6000 रुपये दिए जाते हैं. ये राशि 2000-2000 रुपये की तीन समान किस्तों में कर के सीधे किसानों के खातों में जारी की जाती है.

तीन समान किस्तों

इस योजना के तहत केंद्र सरकार अभी 18 किस्तें जारी कर चुकी है. अब किसान 19वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, 19वीं किस्त इसी महीने 24 फरवरी को जारी की जाएगी.

कब जारी होगी

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद ऐलान किया है कि पीएम किसान की 19वीं किस्त 24 फरवरी, 2025 को जारी की जाएगी. इससे करोड़ों किसानों को फायदा होगा.

किसानों को फायदा

लेकिन इस बार केवल पात्र किसान ही 19वीं किस्त का लाभ उठा पाएंगे. क्योंकि केंद्र सरकार ने फर्जी किसानों की पहचान करने के लिए ई-केवाईसी और भूलेखों का सत्यापन अनिवार्य कर दिया है.

भूलेखों का सत्यापन

जिन किसानों ने अभी तक ई-केवाईसी और भूलेखों का सत्यापन नहीं कराया है, वे 19वीं किस्त से वंचित रह जाएंगे. यानी उनके खाते में 19वीं किस्त के 2000 रुपये नहीं आएंगे.

ई-केवाईसी

इसके अलावा जिन किसानों ने योजना में अप्लाई करते समय गलत जानकारियां दे दी है, उन किसानों के खाते में भी पीएम किसान की 19वीं किस्त नहीं आएगी. इसलिए किसान सभी दस्तावेज जल्द से जल्द सही करा लें.

गलत जानकारियां

बता दें कि केंद्र सरकार ने 18वीं किस्त पिछले साल अक्तूबर महीने में जारी की थी. तब करीब 10 करोड़ किसानों ने 18वीं किस्त का लाभ उठाया था.

18वीं किस्त

वहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कल संसद में आम बजट पेश किया. इस बार केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान के लिए 63500 करोड़ रुपये आवंटित किया है.

63500 करोड़ रुपये आवंटित