सरकारी आदेश के बाद धड़ाम हुआ ये शेयर

22 Oct 2024

 Tejas Chaturvedi

इस स्टॉक का नाम PNC Infratech Ltd है.

क्या है स्टॉक का नाम?

शेयर फिलहाल NSE पर 20 फीसदी की गिरावट के साथ 367 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

कितना टूटा शेयर?

दरअसल, सरकार ने PNC Infratech और उसकी सहायक कंपनियों को टेंडर से एक साल के लिए बाहर कर दिया है.

क्यों टूटा शेयर?

पिछले तीन महीनों में पीएनसी इंफ्राटेक के शेयरों में 27% से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि इस अवधि में निफ्टी 50 इंडेक्स में 1% की बढ़ोतरी हुई है.

बीते दिनों में कितना मुनाफा बनाया?

कंपनी का मार्केट कैप आज की तारीख तक  तक 9,407 करोड़ रुपये है.

कंपनी का फंडामेंटल

कंपनी अपने बुक वैल्यू के लगभग 1.81 गुना भाव पर कारोबार कर रहा है.

कंपनी का फंडामेंटल

इसका पीई रेशियो 7.21 है.

कंपनी का फंडामेंटल

पीएनसी इंफ्राटेक लिमिटेड देश की अग्रणी इंफ्रास्ट्रक्चर विकास, निर्माण और प्रबंधन कंपनियों में से एक है.

क्या करती है कंपनी?