इस आलीशान पैलेस में रहते थे पोप फ्रांसिस

21 April 2025

Bankatesh kumar

ईसाइयों के सबसे बड़े धर्मगुरु पोप फ्रांसिस का वेटिकन सिटी में निधन हो गया है. वे काफी लंबे वक्त से बीमार थे. वे 88 साल के थे.

पोप फ्रांसिस का निधन

ऐसे में आइए जानते है कि पोप फ्रांसिस किस पैलेस में रहते थे. वे अपोस्टोलिक पैलेस में रहते थे. यह वेटिकन सिटी में स्थित है.

अपोस्टोलिक पैलेस

यह पैलेस कैथोलिक चर्च का प्रतीक और पोप का आधिकारिक घर है. इसकी खूबसूरत रेनेसां आर्किटेक्चर और कला इसे खास बनाती है.

कैथोलिक चर्च

राफेल रूम्स में राफेल की बनाई फ्रेस्को पेंटिंग्स यहां देखी जा सकती हैं. इस पैसेज में सदियों पुरानी कला और वस्तुओं का कलेक्शन है.

फ्रेस्को पेंटिंग्स

यहां के लाइब्रेरी में प्राचीन किताबें और डॉक्यूमेंट सुरक्षित हैं. गार्डन्स में सुंदर फूल, फव्वारे और मूर्तियां हैं.

लाइब्रेरी में है प्राचीन किताबें

इस पैलेस में प्रवेश के लिए ड्रेस कोड का पालन करना जरूरी होता. वेटिकन म्यूजियम का टिकट €20 से €25 तक है.

ड्रेस कोड का करना होता है पालन

इस पैलेस में फोटोग्राफी की अनुमति है, लेकिन सिस्टिन चैपल में फ्लैश वर्जित है.

फ्लैश है वर्जित