'थलाइवा' का देखा है घर? कोने-कोने में झलकती  है अमीरी

12 Dec 2024

Soma Roy

साउथ फिल्‍म इंडस्‍ट्री के भगवान कहलाने वाले सुपरस्‍टार रजनीकांत 12 दिसंबर को अपना 74वां जन्‍मदिन मना रहे हैं.

रजनीकांत का 74वां बर्थडे 

रजनीकांत का जन्म 12 दिसंबर 1950  को कर्नाटक मेंएक साधारण हिन्दू मराठी परिवार में हुआ था.

कब हुआ था जन्‍म?

रजनीकांत का असली नाम शिवाजीराव गायकवाड है. बाद में उन्‍होंने अपना नाम बदला. वहीं इंडस्‍ट्री ने उन्‍हें थलाइवा नाम दिया.

क्‍या था असली नाम?

थलाइवा शब्‍द थलाइवर से बना है. जिसका मतलब लीडर या बॉस होता है. इसे सुपरस्‍टार के नाम से भी जाना जाता है.

क्‍यों कहते है थलाइवा?

रजनीकांत फिल्‍म इंडस्‍ट्री में आने से पहले बस कंडक्‍टर का काम करते थे. वह बसों में टिकट बेचते थे.

बस कंडक्‍टर थे

शुरुआती दौर में भले ही रजनीकांत का जीवन कठिनाई भरा रहा हो, लेकिन अब वे करोड़ों के मालिक हैं. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 430 करोड़ रुपये बताई जाती है.

करोड़ों के हैं मालिक 

रजनीकांत का घर चेन्‍नई के एक पॉश इलाके में है, जो 40,000 स्‍क्‍वैयर फीट में फैला है. मैजिकब्रिक्‍स की रिपोर्ट के मुताबिक इसकी कीमत 35 करोड़ बताई जाती है.

चेन्‍नई में है घर 

रजनीकांत के आलीशान बंगले में पारंपरिक और क्लासिक चीजों का इस्तेमाल किया  गया है. 

कैसा दिखता है घर?

घर की एंट्री से लेकर घर के पीछे बेहद खूबसूरत गार्डन है, यह थलाइवा के नेचर लव को दर्शाता है.

नेचर की झलक