गर्मी में इन तरीकों से कम करें बिजली का बिल, सरकार ने खुद बताया ये टिप्स

07 March 2025

Pradyumn Thakur

गर्मियों में बिजली बिल अधिक होते हैं. ऐसे में भारत सरकार ने इसे कैसे कम करें  इसके बारे में कुछ टिप्स बताए है.

बिजली बिल

गर्मी में AC के इस्तेमाल से सबसे अधिक बिजली की खपत होती है. पानी पंप, कूलर और पंखे को सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो बिजली बचाने में मदद कर सकते हैं.

बिजली की खपत

कमरे में न होने पर पंखे को चलाकर न रखें. इससे बिल बढ़ता है. पानी पंप ज्यादा बिजली खपत करता है. इसे कंट्रोल करने के लिए अलार्म बेल का इस्तेमाल करें.

पंखे को चलाकर न रखें

AC का इस्तेमाल करते समय इन्वर्टर AC को प्राथमिकता दें. ऐसा इसलिए क्योंकि यह बिजली बचाता है.

इन्वर्टर का करें इस्तेमाल

5 स्टार BEE रेटेड उपकरण खरीदें. ये कम बिजली खपत करते हैं. CFL और बल्ब की जगह LED लाइट्स लगाएं.

5 स्टार

स्मार्ट उपकरणों का इस्तेमाल करें. स्मार्ट पंखे और AC बिजली बचाने में मदद करते हैं. BLDC पंखे लगवाएं ये सामान्य पंखों से 60  फीसदी कम बिजली खपत करते हैं.

स्मार्ट पंखे और AC

सौर ऊर्जा का उपयोग करें. AC को 24°C पर चलाएं. स्मार्ट ऊर्जा मीटर का इस्तेमाल करें. उपकरणों को नियमित रूप से सर्विस करें.

सौर ऊर्जा