03 Dec
Bankatesh kumar
लोगों को लगता है कि सुपर स्टार संजय दत सिर्फ फिल्मों से ही कमाई करते हैं, लेकिन ऐसी बात नहीं है, वे एक सफल बिजनेसमैन भी है.
उनका स्कॉच व्हिस्की का बिजनेस है. इससे वे साल में अच्छी कमाई रहे हैं. उनके स्कॉच व्हिस्की ब्रांड का नाम ग्लेनवॉक है.
खास बात यह है कि संजय दत ग्लेनवॉक का ब्रांड पार्टनर हैं. कार्टेल ब्रदर्स कंपनी इंडिया में इस ब्रांड की बिक्री और इम्पोर्ट करती है.
इंडिया में में ग्लेनवॉक की अच्छी मांग है. ऐसे इसकी कीमत भी बहुत अधिक नहीं है.
लेकिन ग्लेनवॉक स्कॉच व्हिस्की का प्रोडक्शन भारत में नहीं होता है. इसका उत्पादन स्कॉटलैंड में किया जाता है.
इंडिया में ग्लेनवॉक स्कॉच व्हिस्की की बिक्री कार्टेल ब्रदर्स कंपनी करती है. इसके फाउंडर मोक्ष सानी, रोहन निहलानी, जितिन मेरानी, नीरज सिंह और मनीष सानी हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि संजय दत्त ने साल 2023 में ग्लेनवॉक स्कॉच व्हिस्की को लॉन्च किया था.
कुछ समय पहले संजय दत्त ने ग्लेनवॉक स्कॉच व्हिस्की के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया था. वीडियो ने कहा गया कि सिर्फ 6 महीने में इसकी 6 लाख बोतलें बेची गईं.
बड़ी बात यह है ग्लेनवॉक स्कॉच व्हिस्की की बिक्री केवल भारत में ही नहीं होती है, बल्कि दुबई में भी बेची जाती है. आने वाले दिनों में ये स्कॉच दुनिया के करीब 50 देशों में भी लॉन्च होने वाली है.