कहीं आपके मोबाइल पर तो नहीं जलती लाल-पीली लाइट, हो सकते हैं हैक के संकेत

22 Oct 2024

Shashank Srivastava

स्मार्टफोन की जरूरत और इस्तेमाल हर दूसरा इंसान कर रहा है. लोगों की जिंदगी में स्मार्टफोन की अहमियत काफी ज्यादा बढ़ गई है.

स्मार्टफोन की अहमियत

फोन उठाने और करने के अलावा भी कई ऐसे काम हैं जो स्मार्टफोन के जरिये ही होते हैं.

स्मार्टफोन के कई रूप

स्मार्टफोन में स्टोर होने वाला डाटा ही आज के समय में काफी अहम हो चुके हैं. डार्क वेब में लोगों के डाटा को बेच कर करोड़ों रुपये कमाए जाते हैं.

डाटा है जरूरी

इसलिए डाटा की सुरक्षा जरूरी है. चूंकि डाटा मोबाइल में स्टोर है, इसलिए मोबाइल की सुरक्षा काफी अहम है.

मोबाइल की सुरक्षा अहम

उन्हीं सुरक्षा को बरकरार रखने के लिए हम आपको कुछ तरीके बताएंगे जिनके आधार पर आप चेक कर सकते हैं कि आपका मोबाइल हैक तो नहीं हुआ.

सुरक्षा के तरीके

अगर आपके मोबाइल की बैटरी जल्दी खत्म हो रही है तो मुमकिन है कि आपके मोबाइल में कुछ फेक और मैलिसियस एप्लिकेशन बैकग्राउंड में चल रहे हैं.

बैटरी जल्दी खत्म होना

मोबाइल का खराब परफार्मेंस आमतौर पर इस बात का संकेत है कि आपके स्मार्टफोन में कई तरह के मालवेयर इंस्टॉल हो गए हैं.

स्लो या हैंग करना

अगर आपके माइक्रोफोन या कैमरे का इंडिकेटर इस्तेमाल नहीं होने पर भी जलता रहता है तो जरूर आपकी जानकारियां दूसरे एप्लीकेशन इस्तेमाल कर रहे हैं.

इंडिकेटर लाइट