03 Feb 2025

Vinayak singh

Skoda Kylaq vs Kia Syros दोनों में कौन है बेहतर, खरीदने से पहले जान लें पूरी जानकारी

Skoda Kylaq को 6 नवंबर 2024 को लॉन्च किया गया था, जिसमें कई दमदार फीचर्स और पावरफुल इंजन दिया गया है. इसमें सिंगल-पेन इलेक्ट्रिक सनरूफ और 25.6 सेमी का इंफोटेनमेंट सिस्टम है.

Skoda Kylaq

Kia Syros को हाल ही में 1 फरवरी 2025 को लॉन्च किया गया है. यह एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जो पेट्रोल और डीजल दोनों पावरट्रेन के साथ आती है. इसमें 12.3 इंच का डिस्प्ले लगा है, साथ ही पैनोरमिक सनरूफ भी दिया गया है.

 Kia Syros

Skoda Kylaq की शुरुआती कीमत 7.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, वहीं Kia Syros की कीमत 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. दोनों के अलग-अलग वेरिएंट्स की अलग-अलग कीमतें हैं.

 कीमत

अगर इंजन की बात करें तो Skoda Kylaq में 999cc का इंजन है, जो 114bhp का पावर जेनरेट करता है. वहीं Kia Syros में 998cc का इंजन है, जो 114bhp का पावर जेनरेट करता है.

इंजन कैपेसिटी

Skoda Kylaq में 189 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस है. वहीं लंबाई की बात करें तो यह 3995 मिमी है. Kia Syros का भी ग्राउंड क्लीयरेंस 189 मिमी है और इसकी लंबाई भी 3995 मिमी है.

ग्राउंड क्लीयरेंस

अगर फ्यूल टैंक की बात करें तो दोनों गाड़ियों में फ्यूल टैंक समान है. Skoda Kylaq में 45 लीटर का फ्यूल टैंक है, वहीं Kia Syros में भी 45 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है.

फ्यूल टैंक

दोनों गाड़ियों की लंबाई बराबर है, लेकिन चौड़ाई और ऊंचाई अलग-अलग हैं. Skoda Kylaq की चौड़ाई 1783 मिमी और ऊंचाई 1800 मिमी है, जबकि Kia Syros की चौड़ाई 1800 मिमी और ऊंचाई 1625 मिमी है.

 साइज

दोनों ही गाड़ियों में आपको कई विकल्प मिलेंगे. Skoda Kylaq कुल 4 वेरिएंट्स में आती है, वहीं Kia Syros 6 वेरिएंट्स में उपलब्ध है. ऐसे में खरीदने वालों को कई विकल्प मिल सकते हैं.

वेरिएंट्स