29 NOV 2024
Tejas Chaturvedi
इस शेयर का नाम Sky Gold Ltd है.
Sky Gold Ltd के शेयरों का भाव NSE पर 3,949 रुपये है.
5 साल में इस शेयर ने 1,452 फीसदी की बंपर मुनाफा अपने निवेशकों को दिया है.
1 साल में 299 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
कंपनी का मार्केट कैप आज की तारीख तक तक 5,640 करोड़ रुपये है.
इस शेयर का ROE 23.16 फीसदी है.
इसका पीई रेशियो 70.07 है.
कंपनी सोने के आभूषणों की डिजाइनिंग और मैन्युफैक्चरिंग का काम करती है.