2 Oct 2024
Tejas Chaturvedi
इस स्टॉक का नाम राठी स्टील एंड पावर लिमिटेड है
अभी यह शेयर NSE पर 45.49 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है.3 जुलाई 2023 को इस शेयर 5 रुपये के भाव पर कारोबार करते देखा गया था.
5 साल में इस शेयर ने 1,900 फीसदी से ज्यदा का मुनाफा दिया है
एक साल में इस स्टॉक ने 204 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है.
कंपनी का मार्केट कैप आज का तारीख तक मात्र 557 करोड़ रुपये है.
कंपनी बुक वैल्यू के 5.03 गुना भाव पर कारोबार कर रहा है.
इसका पीई रशियो 22.83 का है.
राठी स्टील एंड पावर लिमिटेड एक स्टील बनाने वीली कंपनी है, जो सरिया और वायर रॉड बनाती है. इसके अलावा, यह ब्राइट बार्स और फ़ास्टनर जैसे स्टेनलेस स्टील के डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट भी बनाती है.