प्याज को इस तरह घर में करें स्टोर, महीनों तक नहीं सड़ेगा कंद

19 April 2025

Bankatesh kumar

कई राज्यों में प्याज की कटाई शुरू हो गई है. अब किसान प्रोसेसिंग करने के बाद प्याज को स्टोर करेंगे. लेकिन अधिकांश किसानों की शिकायत रहती है कि प्याज जल्दी सड़ने लगते हैं.

शिकायत

ऐसे में किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है. लेकिन आज हम प्याज को स्टोर करने के ऐसे टिप्स बताएंगे, जिससे वे नहीं सड़ेंगे.

प्याज को स्टोर

कृषि वैज्ञानिकों के मुताबिक, प्याज को स्टोर करते समय यह ध्यान रखें कि उसका छिलका लाल और मजबूत हो. कमजोर छिलके वाले प्याज जल्दी खराब हो जाता है.

प्याज जल्दी खराब

 प्याज साफ-सुथरी हो, उसमें कोई खराब हिस्सा न हो और वह हरी न हो. साथ ही प्याज को हमेशा हवादार बोरी या टोकरी में रखें और उसे ऐसे कमरे में रखें जहां हवा आसानी से आती-जाती रहे.

हवादार

प्याज को स्टोर करते समय किसी भी तरह का केमिकल बिल्कुल न लगाएं, क्योंकि इससे खाने वालों की सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है.

 बुरा असर

 अगर आप बिना केमिकल के सही तरीके से प्याज को स्टोर करेंगे, तो प्याज लंबे समय तक सही हालत में रहेगा और खराब नहीं होगा.

खराब

प्याज स्टोर करते समय सबसे बड़ी परेशानी होती है प्याज का गलना. यह तब होता है जब कच्चे प्याज को जल्दी स्टोर कर दिया जाता है.

परेशानी

 इसलिए, जब प्याज की खुदाई हो जाए तो उसे अच्छी तरह सूखने और पकने दें. जब प्याज पूरी तरह तैयार हो जाए, तभी उसे हवादार कट्टों या कैरेट में रखें. इससे प्याज ज्यादा दिनों तक खराब नहीं होगा.

हवादार कट्टों 

प्याज को ठीक से रखने के लिए लगभग 30 डिग्री तापमान की जरूरत होती है. अगर तापमान 30 डिग्री से कम हो जाता है, तो प्याज में फफूंदी लगने का डर रहता है.

फफूंदी लगने का डर