मुस्‍कुराहट के साथ धरती पर लौटीं सुनीता विलियम्‍स, देखें तस्‍वीरें

19 March 2025

Soma Roy

नासा एस्‍ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और उनकी टीम 9 महीने स्‍पेस में बिताने के बाद ड्रैगन फ्रीडम कैप्सूल से बाहर आ गई है. बाहर आते समय उन्‍होंने मुस्‍कुराहट और हाथ हिलाकर लोगों का अभिभावदन किया. 

कैप्‍सूल से बाहर रखा कदम 

सु‍नती विलियम्‍स के साथ नासा के निक हेग, बुच विल्मर और रूस के अलेक्सांद्र गोर्बुनोव ने फ्लोरिडा के तल्हासी में स्पेसएक्स ड्रैगन के सफल स्प्लैशडाउन के बाद धरती पर कदम रखा.

क्रू-9 का धमाकेदार रिटर्न

कमांडर बुच विल्मर आखिरी अंतरिक्ष यात्री थे जो कैप्सूल से बाहर आए. उनकी राहत भरी मुस्कान ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर लंबी यात्रा के अंत को खास बना दिया.

जीत की छाई मुस्कान

ड्रैगन फ्रीडम कैप्सूल ने अंतरिक्ष से मेक्सिको की खाड़ी में लैंडिंग की. कैप्सूल के पानी में उतरते ही रिकवरी टीम ने तेजी से सेफ्टी हार्नेस लगाए और इसे जहाज की ओर ले गए. 

समुद्र में शानदार लैंडिंग

स्पेसएक्स के रिकवरी जहाज "मेगन" ने ड्रैगन कैप्सूल को समुद्र से बाहर निकाला. क्रू-9 के सदस्यों  ने कई महीनों बाद खुली हवा में  सांस ली. 

मेगन ने संभाला मोर्चा

ड्रैगन फ्रीडम ने आईएसएस से अलग होने से पहले चारों अंतरिक्ष यात्रियों ने तस्वीर खिंचवाई. इसके बाद डीऑर्बिट बर्न शुरू हुआ, जो लगभग 9 महीने की यात्रा का आखिरी कदम था.

ड्रैगन का अंतरिक्ष को अलविदा

अंतरिक्ष में लंबा समय बिताकर लौटीं सुनीता विलियम्‍स समेत दूसरे क्रू मेंबर्स की मेडिकल जांच होगी. सुनीता को स्‍ट्रेचर से अस्‍पताल ले जाया गया है.

होगी मेडिकल जांच 

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर बोइंग और NASA के 8 दिन के जॉइंट ‘क्रू फ्लाइट टेस्ट मिशन’ पर गए थे. इस मिशन का उद्देश्य बोइंग के स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट की एस्ट्रोनॉट्स को स्पेस स्टेशन तक ले जाकर वापस लाने की क्षमता को टेस्ट करना था.

ये मिशन था लक्ष्‍य