26 Nov 2024
Pradyumn Thakur
ऋषभ पंत को मेगा ऑक्शन में कुल 27 करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि में खरीदा गया है। ऋषभ पंत अब लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में शामिल हो रहे हैं।
श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ रुपये में PBKS ने खरीदा है. इस खिलाड़ी ने दो अलग-अलग टीमों DC और KKR को आईपीएल के फाइनल में पहुंचाया है.
वेंकटेश अय्यर को KKR ने 23.75 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. इससे पहले ये RCB से खेल रहे थे.
अर्शदीप सिंह को PBKS ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज इस साल ICC पुरुष T20 विश्व कप जीतने वाली टीम में जसप्रीत बुमराह के बाद भारत के दूसरे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज थे.
युजवेंद्र चहल को पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा है. चहल आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
जोस बटलर को GT ने 15.75 करोड़ रुपये में खरीदा है.
केएल राहुल को 14 करोड़ रुपये में DC ने टीम में शामिल किया है. दाएं हाथ के इस खिलाड़ी को DC ने 14 करोड़ रुपये की अच्छी रकम में खरीदा है.
ट्रेंट बोल्ट को MI ने 12.5 करोड़ रुपये में खरीदा है. न्यूजीलैंड के इस तेज गेंदबाज को 12.5 करोड़ रुपये की मोटी कीमत पर मुंबई इंडियंस (MI) में वापस लाया गया है.
जोश हेजलवुड को आरसीबी ने 12.5 करोड़ रुपये में खरीदा है.
RR ने जोफ्रा आर्चर को 12.5 करोड़ रुपये की रकम खर्च करके खरीदा है.