ये 8 APP खत्म कर देते हैं आपके फोन की बैटरी!

02 Feb 2025

Tejaswita Upadhyay

फेसबुक बैकग्राउंड में लगातार डेटा सिंक करता है, नोटिफिकेशन भेजता है और लोकेशन ट्रैकिंग ऑन रखता है. इससे आपकी फोन की बैटरी जल्दी खत्म होती है. बैकग्राउंड डेटा ऑफ करके और लोकेशन एक्सेस बंद करके बैटरी बचा सकते हैं.

Facebook

इंस्टाग्राम वीडियो और इमेज लोडिंग के कारण बैटरी की खपत तेज करता है. ऑटो-प्ले वीडियो और लाइव अपडेट फीचर बैकग्राउंड में भी चलते रहते हैं, जिससे बैटरी जल्दी खत्म होती है. डाटा सेवर मोड ऑन करके बैटरी लाइफ बढ़ा सकते हैं.

Instagram

यह ऐप लगातार कैमरा और लोकेशन का उपयोग करता है, जिससे बैटरी तेजी से खत्म होती है. स्नैपचैट का बैकग्राउंड डेटा काफी ज्यादा होता है, जिससे फोन की परफॉर्मेंस भी प्रभावित होती है. इसे ऑप्टिमाइज़ करने के लिए लोकेशन एक्सेस ऑफ करें.

Snapchat

शॉर्ट वीडियो ऐप्स फोन की स्क्रीन को लंबे समय तक ऑन रखते हैं, जिससे बैटरी तेजी से खत्म होती है. इन ऐप्स में ऑटो-स्क्रॉलिंग फीचर बैकग्राउंड में भी चलता रहता है. बैटरी बचाने के लिए बैकग्राउंड प्रोसेस बंद करें और स्क्रीन ब्राइटनेस कम करें.

 कोई शॉर्ट वीडियो ऐप

यूट्यूब वीडियो स्ट्रीमिंग और बैकग्राउंड नोटिफिकेशन के कारण बैटरी की खपत करता है. हाई-रेजोल्यूशन वीडियो देखने पर बैटरी तेजी से खत्म होती है. बैटरी सेविंग के लिए वीडियो क्वालिटी कम करें और ऑटो-प्ले फीचर बंद करें.

YouTube

गूगल मैप्स लगातार GPS और इंटरनेट का उपयोग करता है, जिससे बैटरी तेजी से खत्म होती है. खासकर नेविगेशन मोड ऑन रहने से फोन की बैटरी बहुत जल्दी खत्म हो सकती है. बैटरी बचाने के लिए लोकेशन ऑन-डिमांड यूज़ करें और ऑफलाइन मैप डाउनलोड करें.

 Google Maps

व्हाट्सएप लगातार बैकग्राउंड में डेटा सिंक करता रहता है, जिससे बैटरी जल्दी खत्म होती है. ऑटोमेटिक मीडिया डाउनलोड और नोटिफिकेशन भी बैटरी खपत बढ़ाते हैं. बैटरी सेविंग के लिए ऑटोमेटिक डाउनलोड बंद करें और डार्क मोड का उपयोग करें.

WhatsApp

गूगल क्रोम जैसे ब्राउज़र कई टैब्स को बैकग्राउंड में रन करते हैं, जिससे फोन की बैटरी पर असर पड़ता है. साथ ही, हाई ग्राफिक्स और वीडियो कंटेंट लोड करने से बैटरी जल्दी खत्म होती है. बैटरी बचाने के लिए एड-ब्लॉकर और डेटा सेवर मोड ऑन करें.

Chrome (या कोई अन्य वेब ब्राउज़र)