15 April 2025
Pradyumn Thakur
कॉरपोरेट जगत में परिवारवाद का सिलसिला अरसे से देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि कपल के अलावा कुछ और रिश्ते भी काफी सुर्खियों में रहते हैं, इन्हीं खास रिश्तों में से एक है देवर-भाभी का.
कॉरपोरेट जगत में कई नामी बिजनेस घराने हैं जिनमें देवर-भाभी की जोड़ी का सिक्का पूरी दुनिया में चलता है. आज हम आपको 5 ऐसी ही खास जोडि़यों के बारे में बताएंगे.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरपर्सन मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी और मुकेश की पत्नी नीता अंबानी कॉरपोरेट जगत के पॉपुलर देवर भाभी हैं. मुकेश की पत्नी, रिलायंस फाउंडेशन की प्रमुख हैं, जबकि अनिल रिलायंस कम्युनिकेशन संभालते हैं.
विनोद अडानी, गौतम अडानी के छोटे भाई हैं, वो ग्रुप के अंतरराष्ट्रीय व्यापार में शामिल हैं. विनोद और प्रीति बिजनेस जगत के पॉपुलर देवर भाभी हैं.
मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका और आकाश के छोटे भाई अनंत अंबानी की भी जोड़ी खूब हिट है. दोनों देवर-भाभी का आपस में बेहतरीन बांड है.
पीरामल खानदान की बहुरानी ईशा अंबानी और आदित्य शाह की जोड़ी भी देवर-भाभी के तौर पर हिट है. वो उनके ममेरे देवर हैं.
ईशा ने अपने ममेरे देवर की शादी में खूब मस्ती की थी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. ईशा लहंगा पहने हुए टोकरी हाथ में लिए थीं. वो सभी जिम्मेदारियों को भाभी की तरह निभा रही थीं.