23 Oct 2024
Shashank Srivastava
प्रदूषण काफी तेजी से बढ़ रहा है. भारत में भी सर्दियों के दिनों में देश की राजधानी की हवा काफी खराब रहती है.
लेकिन इससे उलट, भारत में कुछ शहर ऐसे भी हैं जहां की हवा काफी साफ है. आज हम आपको उन्हीं शहरों के बारे में बताएंगे.
इस सूची में सबसे ऊपर तमिलनाडु का रामनाथपुरम है. यहां की हवा देश की सबसे शुद्ध प्रदान करता है. रामनाथपुरम का एक्यूआई 13 है.
दूसरे स्थान पर तमिलनाडु का पलकालाईपेरुर है. यहां की एक्यूआई 14 के साथ अच्छे श्रेणी में शामिल है.
ऐतिहासिक मंदिरों के लिए प्रसिद्ध मदुरै की एक्यूआई 17 है. यह भारत का सबसे स्वच्छ शहरों में से एक है.
पहाड़ियों की तलहटी में बसा डिंडीगुल की एक्यूआई 19 है. इसी के साथ यह शहर सूची में चौथे स्थान पर है.
कुड्डालोर भी तमिलनाडु में स्थित एक शहर है जहां कि एक्यूआई 20 है. इसी के साथ यहां के लोगों को यह शहर स्वस्थ वातावरण प्रदान करता है.
कर्नाटक का रामनगर इस सूची में छठे स्थान पर मौजूद है. यहां की एक्यूआई 22 है.