11 Ian 2025

Satish Vishwakarma

ये हैं दुनिया के 10 सबसे बड़े बैंक

किसी भी देश के लिए बैंकिंग सेक्टर महत्वपूर्ण होता है. यह उस देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी की तरह होता है. यहां के आम नागरिकों से लेकर बड़े फाइनेंशियल इंस्टिट्यूशन तक की संपत्तियां होती हैं.

इकोनॉमी में है अहम

 दुनिया के सबसे बड़े बैंक न केवल अपने देश के लिए, बल्कि ग्लोबल इकोनॉमी के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण होते हैं. ये विश्वस्तर पर इंटरनेशनल ट्रेड, बिजनेस लोन और कई तरह की फाइनेंशियल सर्विस देते हैं. आइए जानते हैं दुनिया के दस बैंक कौन है.

ग्लोबल इकोनॉमी में है भूमिका

इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना लिमिटेड  कुल संपत्तियों के आधार पर चीन और दुनिया का सबसे बड़ा बैंक है. इसकी कुल संपत्ति 6.898 ट्रिलियन डॉलर है.

ICBC

एग्रीकल्चरल बैंक ऑफ चाइना कुल संपत्तियों के आधार पर दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बैंक है. इसकी स्थापना 1979 में हुई थी. इसकी कुल संपत्ति करीब 6.212 ट्रिलियन डॉलर है.

The Agricultural Bank of China

CCB कुल संपत्तियों के आधार पर दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा बैंक है. इसका चीन के निर्माण और बुनियादी ढांचे परियोजनाओं पर महत्वपूर्ण प्रभाव है. इसकी कुल संपत्ति 5.837 ट्रिलियन डॉलर है.

China Construction Bank 

बैंक ऑफ चाइना कुल संपत्तियों के आधार पर दुनिया का चौथा सबसे बड़ा बैंक है. यह चीन के सबसे पुराने बैंकों में से एक है और इसका अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी महत्वपूर्ण प्रभाव है. 

Bank of China

जेपी मॉर्गन चेस अमेरिका का सबसे बड़ा बैंक है.  इसकी कुल संपत्ति 4.210 ट्रिलियन डॉलर है. 

JPMorgan Chase

HSBC की शुरुआत हांगकांग और शंघाई में हुई थी और अब इसका मुख्यालय यूनाइटेड किंगडम में है. इसकी कुल संपत्ति 3.098 ट्रिलियन डॉलर है.

HSBC

संपत्ति के मामले में बैंक ऑफ अमेरिका तीसरे नंबर पर है. इसकी कुल संपत्ति 3.324 ट्रिलियन डॉलर है. यह  बैंकिंग, वेल्थ मैनेजमेंट और ट्रेडिंग सेवाओं वाला संस्थान है. 

Bank of America

अमेरिकी बैंक वेल्स फार्गो एंड कंपनी 35 देशों में मॉर्गेज बैंकिंग, उपकरण लीजिंग, बीमा एजेंसी और अन्य वित्तीय सेवाएं प्रदान करता है. इसकी कुल संपत्ति 1.922 ट्रिलियन डॉलर की है.

Wells Fargo

मॉर्गन स्टेनली एक अमेरिकी निवेश बैंक और वित्तीय सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनी है. इसकी कुल संपत्ति 1.258 ट्रिलियन डॉलर की है.

 Morgan Stanley

गोल्डमैन सैक्स की स्थापना 1869 में हुई थी. यह एक प्रमुख वैश्विक निवेश बैंकिंग, प्रतिभूति और निवेश प्रबंधन कंपनी है. इसकी कुल संपत्ति 1.728 ट्रिलियन डॉलर है.

Goldman Sachs Bank