ये हैं दुनिया की 5 व्हिस्की, जिनके एक पैग की कीमत लाखों में

20 April 2025

Bankatesh kumar

व्हिस्की की शुरुआत आयरलैंड और स्कॉटलैंड में हुई थी. वहां के लोग इसे बहुत पसंद करते है. व्हीस्की के कुछ ऐसे ब्रांड भी है जिसके एक पैग की कीमत लाखों में है.

व्हिस्की

Macallan Fine and Rare 1926 दुनिया की सबसे महंगी व्हिस्की है. इसकी एक बोतल की कीमत 14.6 करोड़ रुपए है.

macallan

Isabella’s Islay व्हिस्की दुनिया की महंगी व्हिस्की  में से एक है. इसके एक बोतल की  कीमत लगभग 43 करोड़ रुपए है. वहीं एक पैग की कीमत 43 लाख रुपए है. इस व्हिस्की की बोतल सफेद सोना और हीरे से बना है.  

Isabella’s Islay whisky

डेलमोर 62 व्हिस्की यह एक दुर्लभ और महंगी स्कॉच व्हिस्की है. इसकी एक बोतल की कीमत 1.45 करोड़ है. इसकी केवल 12 बोतले बनाई गई थी. इसके एक पैग की कीमत 37 लाख है.

Dalmore 62

डेलमोर 64 ट्रिनिटी व्हिस्की की कीमत 1.2 करोड़ है. इसके इतना महंगा होने के के पीछे का कारण इसकी सीमित उत्पादन और दुर्लभता है. एक पैग की कीमत लगभग 35 लाख तक है.

Dalmore 64 Trinitas: whisky

Springbank 1919 व्हिस्की की कीमत 1-2 करोड़ है. इसकी केवल 24 बोतले बनाई गई थी. इसके एक पैग की कीमत  15 लाख है. 

Springbank 1919 whisky