ये है दुनिया के टॉप 5 सबसे अधिक ट्रैफिक वाला शहर, भारत का एक भी शहर नहीं है शामिल

30 Sep 2024

Pradyumn Thakur

ट्रैफिक से हर कोई परेशान रहता है. आप भी चाहते होंगे की कभी ट्रैफिक में न फसे.

हर कोई है परेशान

दरअसल INRIX Global Traffic Scorecard 2023 के आकड़े के हवाले से दुनिया के सबसे अधिक ट्रैफिक वाला शहर सूची निकाली गई है.

इस रिपोर्ट से चला पता

न्यूयॉर्क सिटी अमेरिका में है. ट्रैफिक के मामले में न्यूयॉर्क सिटी दुनिया के सबसे ट्रैफिक-भरे शहरों में से एक है. यहां की जनसंख्या लगभग 8.4 मिलियन है.

न्यूयॉर्क सिटी

लंदन ट्रैफिक के मामले में दूसरे नंबर पर है. ब्रिटेन में यहां लगभग 9 मिलियन लोग निवास करते हैं.

लंदन

फ्रांस का पेरिस ट्रैफिक के मामले में तीसरे स्थान पर है. शहर की जनसंख्या लगभग 2.1 मिलियन है.

पेरिस

मेक्सिको सिटी ट्रैफिक के मामले में चौथे स्थान पर है. मेक्सिको की जनसंख्या लगभग 9 मिलियन (शहर) और 21 मिलियन (मेट्रो क्षेत्र) में है.

मेक्सिको सिटी

ट्रैफिक के मामले में टॉप 5 में अमेरिका के 2 शहर शामिल है.  शिकागो दुनिया का पांचवां सबसे ट्रैफिक वाला शहर है. 

शिकागो