ये गैजेट AC से भी ज्यादा खपत करते हैं बिजली

   15 April 2025

Pradyumn Thakur

गर्मियों में AC सबसे ज्यादा बिजली खपत करने वाला उपकरण माना जाता है. लेकिन कुछ गैजेट AC से भी ज्यादा बिजली खपत करते हैं.

गैजेट

वॉटर हीटर बहुत ही अधिक बिजली का खपत करते हैं. 2 kW का गीजर 3 घंटे इस्तेमाल पर लगभग 6 kWh बिजली खर्च करता है.

वॉटर हीटर

इलेक्ट्रिक हीटर भी बहुत बिजली खाते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि ये कमरे को गर्म रखने में ज्यादा इलेक्ट्रिसिटी खर्च करते है.

इलेक्ट्रिक हीटर

कपड़े सुखाने वाली मशीन (क्लोथ ड्रायर) भी ज्यादा बिजली इस्तेमाल करती है. ये 1,800 से 5,000 वाट्स तक बिजली खपत करता है.

क्लॉथ ड्रायर

फ्रिज 24 घंटे चलता है. इसलिए यह लगातार बिजली खपत करता है. इससे बचने के लिए फ्रीजर को बार-बार न खोलें. ये 100 से 300 वाट्स तक बिजली खपत करता है.

फ्रिज

इलेक्ट्रिक ओवन और स्टोव खाना पकाने में काफी बिजली खर्च करते हैं. लंबे समय तक पकाने से इनकी बिजली खपत और बढ़ जाती है. इसकी बिजली खपत 2,000 से 5,000 वाट के बीच होती है.

इलेक्ट्रिक ओवन

वॉशिंग मशीन भारी कपड़ों के साथ ज्यादा बिजली खपत करती है. ठंडे पानी से कपड़े धोने और पूरी मशीन भरकर धोने से बिजली बचती है.

वॉशिंग मशीन