राजस्थान में मिलेगा नैनीताल और मसूरी का मज़ा, घूमने के लिए बेस्ट हैं ये 7 जगहें

   11 April 2025

Satish Vishwakarma

अगर आप गर्मी से परेशान हैं और अपने वीकेंड में किसी ठंडी और सुकून भरी जगह पर घूमना चाहते हैं, तो आज हम आपको 7 खूबसूरत जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आप आनंद ले सकते हैं. खास बात यह है कि अगर आप राजस्थान के आसपास हैं, तो इन स्थानों की यात्रा और भी आसान हो जाएगी.   

गर्मियों में सर्दियों का मजा

माउंट आबू राजस्थान का इकलौता हिल स्टेशन है. यहां की हरी-भरी पहाड़ियाँ, ठंडी हवा और नैक्की झील में बोटिंग गर्मियों के लिए इसे एक बेहतरीन जगह बनाती हैं. डिलवाड़ा मंदिरों की खूबसूरती और सनसेट पॉइंट की शांति आपका दिल जीत लेंगी.  

माउंट आबू

झीलों का शहर उदयपुर गर्मियों में भी सुहावना रहता है. झीलों के किनारे बैठना, सुबह-शाम की ठंडी हवा का आनंद लेना और रॉयल महलों की सैर करना इसे एक स्टाइलिश और आरामदायक स्टेकेशन स्पॉट बनाता है.   

 उदयपुर

प्रकृति, इतिहास और शांति का अनोखा संगम हैं रणकपुर और कुम्भलगढ़ है. अगर आप भीड़-भाड़ से दूर रहना चाहते हैं, तो ये जगहें आपके लिए बेहतरीन हैं. 

 रणकपुर और कुम्भलगढ़

ठंडक, पहाड़ और तिब्बती संस्कृति का सुकून यह जगह वीकेंड ट्रिप के लिए एकदम परफेक्ट है. यहां की मॉनेस्ट्री, कैफे और ट्रेकिंग ट्रेल्स आपका मन तरोताजा कर देंगे.   

 मैक्लोडगंज और धर्मशाला

आध्यात्म और एडवेंचर का परफेक्ट मेल है ऋषिकेश। गंगा किनारे योग, राफ्टिंग और शाम की आरती इसे एक खास अनुभव बनाते हैं. गर्मियों में यहां का मौसम भी काफी सुकूनदायक रहता है.  

 ऋषिकेश 

सतपुड़ा की रानी पचमढ़ी एक छुपा हुआ खजाना है. झरने, गुफाएं और शांत जंगलों से घिरी यह जगह कम भीड़भाड़ में घूमने का मजा देती है. अगर आप कुछ अलग और शांत जगह ढूंढ रहे हैं, तो पचमढ़ी जरूर जाएं.  

 पचमढ़ी

गर्मियों में भी बर्फ जैसी ठंडक का आनंद लेना चाहते हैं तो औली परफेक्ट जगह है. यहां की हरियाली और हिमालय के दृश्य मन मोह लेते हैं. केबल कार राइड, ट्रेकिंग और कुदरती शांति इसे एक रोमांटिक और एडवेंचरस वीकेंड के लिए बेहतरीन बनाती है.   

औली (उत्तराखंड)