कम जोखिम में बेहतर रिटर्न देंगे ये स्‍कीम्‍स, आपके पैसों में लग जाएंगे पंख!

22 Aug 2024

Shashank Srivastava

पीपीएफ के जरिये 7.1 प्रतिशत का वार्षिक ब्याज मिलता है. यह स्कीम 15 साल के लॉक-इन के साथ आता है.

पीपीएफ

यह म्यूचुअल फंड केवल गवर्नमेंट सिक्योरिटीज और कॉर्पोरेट बॉण्ड्स में ही निवेश करता है.

डेट म्यूचुअल फंड

इस स्कीम का रिटर्न संस्थान के अनुसार बदलता रहता है. वर्तमान में कुछ बैंकों में 8 फीसदी तो कुछ में 9 फीसदी तक का ब्याज मिलता है.

फिक्स्ड डिपॉजिट