विदेशों में पैसा जमा करने वालों में ये देश है शामिल...करोड़ों में है पैसा

01 OCT 2024

Pradyumn Thakur

अर्थव्यवस्था के मामले में अमेरिका टॉप पर है. वहीं चीन, जर्मनी और भारत उनका पीछा कर रहे है.

ये है टॉप पर

ऐसे में आईए जानते है कि किस देश का पैसा विदेशों में सबसे अधिक जमा है.

ये देश है शामिल

इस सूची में चीन सबसे ऊपर है. चीन ने सबसे अधिक पैसा विदेशों में जमा कर रखा है. कुल $2.1 ट्रिलियन (16.5 लाख करोड़ रुपये) रुपए विदेशों में जमा कर रखा है.

चीन

विदेशों में सबसे अधिक पैसा जमा करने के मामले में अमेरिका दूसरे स्थान पर है. अमेरिका ने कुल $1.6 ट्रिलियन (12.6 लाख करोड़ रुपये) विदेशों में जमा कर रखा है.

अमेरिका

इस सूची में ब्रिटेन तीसरे स्थान पर है. ब्रिटेन ने कुल $1.2 ट्रिलियन (9.4 लाख करोड़ रुपये) विदेशों में जमा कर रखा है.

ब्रिटेन

ताइवान ने विदेशों में कुल $700 बिलियन (5.5 लाख करोड़ रुपये) जमा कर रखा है.

ताइवान

संयुक्त अरब अमीरात ने कुल $570 बिलियन (4.5 लाख करोड़ रुपये) विदेशो में जमा किया हुआ है.

UAE

फ्रांस भी इस सूची में शामिल है. फ्रांस के विदेश में कुल $545 बिलियन (4.3 लाख करोड़ रुपये) जमा किया हुआ है.

फ्रांस