17 Sept 2024
Tejas Chaturvedi
इस स्टॉक का नाम स्काई गोल्ड लिमिटेड है
शेयर फिलहाल एनएसई पर 2,639 रुपये पर कारोबार कर रहा है
इस शेयर ने महज 5 साल में 955 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है
एक साल में 826 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है
कंपनी का मार्केट कैप आज का तारीख तक तक 3,576 करोड़ रुपये है
कंपनी अपने बुक वैल्यू के लगभग 12.39 गुना भाव पर कारोबार कर रहा है
इसका पीई रेशियो 70.06 है
स्काई गोल्ड लिमिटेड सोने के आभूषणों की डिजाइनिंग, निर्माण और विपणन के व्यवसाय में लगी हुई है. कंपनी एक B2B मॉडल का पालन करती है, जहाँ उत्पाद मुख्य रूप से मध्यम श्रेणी के ज्वैलर्स और बुटीक स्टोर्स को बेचे जाते हैं