27 Dec 2024
SATISH VISHWAKARMA
देश की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देने वाले और राजनीति में अपना अमूल्य योगदान देने वाले देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह गुरुवार को अलविदा कह गए.
वैसे तो मनमोहन सिंह कम बोलने के लिए प्रसिद्ध थे, लेकिन वे हमेशा अपने बयानों के कारण चर्चा में बने रहे. ऐसे में आइए जानते हैं उनके कुछ ऐसे बयानों को, जो हमेशा चर्चा में रहे.
डॉ. मनमोहन सिंह को देश के सबसे शिक्षित नेताओं में से एक माना जाता है. शिक्षा को लेकर उन्होंने कहा था, "मैं जो कुछ भी हूं, अपनी शिक्षा की वजह से हूं."
साल 1996-2004 के बीच का दौर राजनीति में मनमोहन सिंह का अत्यधिक सक्रियता का समय था. इस दौरान उन्होंने एक बयान में कहा था, "ऐसा काम कोई राजनेता नहीं करेगा."
एक बार जब उनसे पूछा गया कि क्या आपको लगता है कि आप अपने मंत्रियों पर नियंत्रण नहीं रख पाए? क्या उन्होंने आपकी बात नहीं मानी और आप चुप रहे? इस पर मनमोहन सिंह ने कहा था, "मैं मानता हूं कि वर्तमान की मीडिया की तुलना में इतिहास मेरे प्रति अधिक दयालु होगा."
अपने काम को लेकर उन्होंने एक बार कहा था, "कई बार सबसे समझदारी भरी बात यह होती है कि बहुत मूर्खतापूर्ण तरीके से काम किया जाए.
जब देश की अर्थव्यवस्था पटरी से उतरने वाली थी, उस दौरान अपने काम को लेकर उन्होंने कहा था, "अगर काम सही नहीं हुआ होता, तो मुझे निकाल दिया जाता."
जब देश में डबल डिजिट की दर से इन्फ्लेशन का सामना कर रहा था, ऐसी गंभीर परिस्थिति में उन्होंने इससे उबारने को लेकर कहा "यह समय गंवाने के लिए नहीं है"
एक बार संसद में देश की इकोनॉमी पॉलिसी में बदलाव को लेकर उन्होंने कहा, "बलिदान के लिए रहना होगा तैयार"