03 May 2025
Tejaswita Upadhyay
रिलायंस इंडस्ट्रीज LIC की सबसे बड़ी होल्डिंग है, जिसमें उसका निवेश 1.14 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. यह कंपनी की पोर्टफोलियो में सबसे भरोसेमंद और मुनाफे वाली हिस्सेदारी मानी जाती है.
दूसरे नंबर पर है ITC, जिसमें LIC ने करीब 79,568 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी बना रखी है. ITC का डाइवर्सिफाइड बिज़नेस मॉडल LIC के लिए लंबे समय से स्थिर रिटर्न दे रहा है.
ITC
HDFC बैंक में LIC का निवेश 66,000 करोड़ रुपये का है, जो बैंकिंग सेक्टर में उसके मजबूत विश्वास को दर्शाता है. HDFC की स्थिरता और ग्रोथ पोटेंशियल इसे प्रमुख निवेश बनाते हैं.
HDFC
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में 64,000 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी के साथ, LIC देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक में गहरा विश्वास रखती है. यह होल्डिंग आर्थिक स्थिरता का संकेत देती है.
SBI
L&T (लार्सन एंड टूब्रो) में LIC ने 62,900 करोड़ रुपये का निवेश कर रखा है, जो इंफ्रास्ट्रक्चर और इंजीनियरिंग सेक्टर में उसके लॉन्ग-टर्म दृष्टिकोण को दर्शाता है.
L&T
IT सेक्टर में LIC की पसंद है Infosys और TCS, जहां उसका निवेश क्रमशः 61,000 करोड़ और 60,500 करोड़ रुपये का है. यह डिजिटल और टेक्नोलॉजी सेक्टर में LIC के भरोसे को उजागर करता है.
Infosys और TCS
ICICI बैंक में 53,131 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी के साथ, LIC निजी बैंकिंग सेक्टर में अपनी उपस्थिति मजबूत बनाए हुए है. यह बैंक हालिया वर्षों में काफी ग्रोथ दिखा चुका है.
ICICI
LIC की अन्य प्रमुख होल्डिंग्स में Bharti Airtel (45,000 करोड़) और IDBI बैंक (41,000 करोड़) शामिल हैं, जो टेलीकॉम और सरकारी बैंकिंग सेक्टर में उसके विविध निवेश की झलक देते हैं.
Bharti Airtel