फुटफॉल के हिसाब से भारत के टॉप 5 मॉल, इतने लोग आते है रोजाना

27 Sep 2024

Pradyumn Thakur

भारत लगातार इंफ्रास्ट्रक्चर  में बेहतर कर रहा है. अस्पताल से लेकर एयरपोर्ट तक सब में बेहतरी हो रही है.

इंफ्रास्ट्रक्चर  में बेहतर

मॉल अब केवल खरीदारी के स्थान नहीं रह गए बल्कि मनोरंजन का भी केन्द्र है. ऐसे में आज जानते है कि फुटफॉल के हिसाब से भारत के टॉप मॉल कौन से है.  

फुटफॉल

वेगस मॉल देश की राजधानी दिल्ली की गोद में बना एक ऐसा मॉल है, जंहा जाकर आप अपने पूरे दिन की थकान को दूर कर सकते है. फुटफॉल के हिसाब से यह देश का सबसे बड़ा मॉल है. यहां तकरीबन 26212 लोग रोजाना आते है.

वेगस मॉल दिल्ली

V3S ईस्ट मॉल फुटफॉल के हिसाब से दूसरा सबसे बड़ा मॉल है. यहां तकरीबन हर रोज 24282 लोग रोजाना आते है.

V3S East Centre Mall

Phoneix Market City मुंबई में स्थित एक मॉल है. फुटफॉल के हिसाब से यह दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा देश है. यहां हर रोज 22999 लोग रोजाना आते है.

Phoneix Market City

R City Mall फुटफॉल के हिसाब से दुनिया का चौथा सबसे बड़ा देश है. यहां हर रोज 22906 लोग आते है. यह मॉल मुंबई में स्थित है.

R City Mall

Viviana Mall मुंबई में स्थित एक मॉल है. यह दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा मॉल है. यहां हर रोज 22294 लोग आते है.

Viviana Mall