12 Ian 2025

Tejaswita Upadhyay

SIP निवेश का है प्लान? ये हैं 7 बेहतरीन मिडकैप फंड्स

ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने SIP निवेशकों के लिए मिड कैप फंड्स की सिफारिश की है जो उच्च रिटर्न के साथ लंबी अवधि में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं.

रिपोर्ट का उद्देश्य

HSBC मिडकैप फंड ने 1 वर्ष में ₹13,665 का वर्तमान मूल्य (37% रिटर्न), 3 वर्षों में ₹59,149 (30.4%), और 5 वर्षों में ₹1,23,983 (30.4%) का रिटर्न दिया है. AUM ₹11,912 करोड़ है.

HSBC Midcap  Fund - Growth

इस फंड ने 1 वर्ष में ₹13,579 का मूल्य (35% रिटर्न), 3 वर्षों में ₹58,997 (28.9%), और 5 वर्षों में ₹1,27,381 (30.2%) का रिटर्न दिया. AUM ₹6,150 करोड़ है

Invesco India  Midcap Fund - Growth

1 वर्ष में ₹13,532 का मूल्य (34.5%), 3 वर्षों में ₹58,204 (27.5%), और 5 वर्षों में ₹1,21,847 (30.2%) का रिटर्न। AUM ₹2,977 करोड़ है.

Edelweiss Mid Cap Fund - Growth

HDFC फंड ने 1 वर्ष में ₹13,438 (28.6%), 3 वर्षों में ₹55,233 (24%), और 5 वर्षों में ₹1,12,930 (23.9%) का रिटर्न दिया. AUM ₹76,061 करोड़ है.

HDFC Mid-Cap Opportunities Fund - Growth

Nippon इंडिया ने 1 वर्ष में ₹13,098 (23.9%), 3 वर्षों में ₹52,595 (21.5%) और 5 वर्षों में ₹1,08,653 (21.5%) का रिटर्न दिया. AUM ₹4,087 करोड़ है.

Nippon India  Growth Fund - Growth

Kotak इमर्जिंग फंड का 1 वर्ष में मूल्य ₹13,398 (25%), 3 वर्षों में ₹54,126 (22.8%), और 5 वर्षों में ₹1,11,464 (22.9%) है. AUM ₹33,464 करोड़ है.

Kotak Emerging  Equity Fund - Growth

1 वर्ष में ₹12,430 (7.9%), 3 वर्षों में ₹52,068 (26.9%), और 5 वर्षों में ₹1,12,881 (26.4%) का रिटर्न।.AUM ₹4,529 करोड़ है.

Tata Mid Cap  Growth Fund - Growth

रिपोर्ट के अनुसार, निवेशकों को अपने जोखिम प्रोफाइल और निवेश लक्ष्यों के अनुसार SIP विकल्प चुनने चाहिए. मिड कैप फंड्स उच्च जोखिम लेकिन उच्च रिटर्न का मौका देते हैं.

निवेश के लिए  सलाह