03 Feb 2025
Bankatesh Kumar
तुलसी एक आयुर्वेदिक पौधा है. यह हर हिन्दू परिवार के घर में होता है. लेकिन मौसम में बदलाव आने पर तुलसी का पौधा बहुत जल्द सूख भी जाता है.
खास कर सर्दी के मौसम में तेजी हवा चलने या अधिक शीतलहर चलने पर तुलसी के पौधे सूखने लगते हैं. वहीं, ज्यादा गर्मी पड़ने पर भी इसे सूखने की संभावना रहती है.
अगर पर सही तरह से तुलसी के पौधों की देखभाल करते हैं, तो यह सालों हरी रहेगी. लेकिन इसके लिए आपको नीचे बताए गए कुछ खास टिप्स को अपनाना होगा.
सर्दी के मौसम में तुलसी के पौधे की जगह बदल देनी चाहिए. तुलसी के गमले को ऐसी जगह पर रखें, जहां हल्की धूप आती हो. अगर आपके घर में ऐसी जगह नहीं है, तो गमले को खिड़की के पास रख सकते हैं.
क्योंकि खिड़की से कुछ समय के लिए धूप जरूर मिलेगी. साथ ही ताजी हवा भी मिलती रहेगी. इससे पौधा नहीं सूखेगा. खास कर वैसी जगह पर न रखें जहां ठंडी हवा आती हो.
सर्दियों के मौसम में तुलसी के गमले में जरूरत से ज्यादा पानी नहीं डालें. अधिक पानी देने से इसकी जड़ें सड़ सकती हैं. इसलिए इसकी मिट्टी को थोड़ी सूखने पर ही पानी दें.
ज्यादा ठंड में तुलसी के पौधों को बचाने के लिए गमले को घर के अंदर ही रखें. क्योंकि अधिक ठंड के कारण इसका विकास रुक सकता है और ये रूख जाती है.
खास बात यह है कि सर्दियों में तुलसी के पौधे सुप्तावस्था में चले जाते हैं. ऐसे में अगर आप इनमें ज्यादा खाद देंगे तो ये पौधे जल भी सकते हैं.
वहीं, गर्मी के मौसम में तुलसी के पौधे को हरा-भरा रखने के लिए गमले में रोज पानी डालें. साथ ही जैविक खाद का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.