29 Nov 2024
Pradyumn Thakur
शादी के सीजन में हेलीकॉप्टर से दुल्हन या बारात ले जाना आजकल एक खास ट्रेंड बन गया है.
अगर आपके पास खुद का हेलीकॉप्टर नहीं है, तो इसे किराए पर लिया जा सकता है.
देश में कई कंपनियां जैसे Arihant, Pawan Hans, Badri Helicopters यह सुविधा देते हैं.
हेलीकॉप्टर का किराया उसके साइज, सीट और दूरी के हिसाब से तय होता है.
किराए की शुरुआती कीमत 50 हजार रुपये प्रति घंटे है, जो 2 लाख से 10 लाख रुपये तक जा सकती है.
इसके अलावा, हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के लिए जगह तैयार करना और 'H' चिन्ह बनवाने जैसे एक्स्ट्रा खर्च भी शामिल होते हैं.
हेलीकॉप्टर बुकिंग के लिए एयर फोर्स, एयरपोर्ट अथॉरिटी, और स्थानीय प्रशासन से परमिशन लेनी पड़ती है.