01 Oct 2024
Pradyumn Thakur
महाराष्ट्र में एक घटना देखने को मिली जहां महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच ने हाल ही में 5.6 किलोग्राम एम्बरग्रीस (व्हेल उल्टी) जब्त किया है.
जिसकी अनुमानित कीमत ₹6.20 करोड़ है. उन्होंने एम्बरग्रीस की तस्करी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
एम्बरग्रीस व्हेल की उल्टी या तैरता हुआ ठोस मोमी पदार्थ है. जो अत्यंत दुर्लभ होता है. इसलिए यह इतना महंगा होता है. इससे कई लग्जरी चीजें बनाई जाती है.
व्हेल से निकाले जाने पर एम्बरग्रीस में तेज गंध आती है. जब यह सूख जाता है तो यह गंध कस्तूरी जैसी गंध में बदल जाती है.
इस सूखे द्रव्य से लोग एक गंधहीन अल्कोहल-एम्ब्रेन निकालते हैं. इस अल्कोहल का उपयोग परफ्यूम उद्योग में खुशबू को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए किया जाता है.
एम्बरग्रीस का व्यापार अवैध है भारत में स्पर्म व्हेल को वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 की अनुसूची के तहत संरक्षित किया गया है.
अवैध होने के बावजूद भारत में इसका व्यापार खतरनाक दर पर जारी है. यह व्यापार खासकर परफ्यूम उद्योग में अधिक है.