क्या है 80-20 रूल, जो बना देगा बिजनेस में आपको अमीर

07 March 2025

Vinayak Singh

अगर आप अपने Startup को सफल बनाना चाहते हैं, तो 80-20 नियम (Pareto Principle) आपके बिजनेस ग्रोथ में मदद कर सकता है. यह नियम बताता है कि 80% नतीजे सिर्फ 20% प्रयासों से आते हैं.

80-20 नियम

इस नियम की खोज इटली के अर्थशास्त्री विलफ्रेडो पारेटो (Vilfredo Pareto) ने की थी. उन्होंने पाया कि 80% संपत्ति सिर्फ 20% लोगों के पास होती है. यह नियम बिजनेस, मार्केटिंग और सेल्स में भी लागू होता है.

किसने की थी खोज

अगर आप इस नियम को अपने बिजनेस में लागू करें, तो आपको यह पता चलेगा कि 80% सेल्स सिर्फ 20% ग्राहकों से आती हैं. इसका मतलब है कि उन 20% ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए रणनीति बनानी चाहिए.

20% के लिए बनाए रणनीति

इसी तरह, 80% सेल्स सिर्फ 20% प्रोडक्ट्स से आती हैं. इन प्रोडक्ट्स की पहचान करके आप अपने बिजनेस का Revenue बढ़ा सकते हैं.

बढ़ा सकते हैं रेवेन्यू

Time और Goal Management में भी यह नियम उपयोगी है. 80% सफलता सिर्फ 20% लक्ष्यों को सही तरीके से पूरा करने से आती है. इसलिए बिजनेस के महत्वपूर्ण लक्ष्यों को प्राथमिकता दें.

प्राथमिकताओं का चयन

अपने ग्राहकों को समझना बहुत जरूरी है. बिजनेस सेल्स के डेटा को ट्रैक करके आप यह जान सकते हैं कि कौन से ग्राहक आपके लिए सबसे फायदेमंद हैं.

ग्राहकों का चयन

आपकी कंपनी के 20% कर्मचारी ही 80% उत्पादकता में योगदान देते हैं. सही टीम में निवेश करके आप बिजनेस ग्रोथ को तेजी से बढ़ा सकते हैं.

सही टीम में करें निवेश

अगर आप 80-20 नियम को सही तरीके से अपनाते हैं, तो बिजनेस को तेजी से स्केल कर सकते हैं. यह नियम आपकी Efficiency बढ़ाकर आपको अधिक सफलता दिला सकता है.

तेजी से कर सकते हैं स्केल