30 Sep 2024
DEVESH PANDEY
मुकेश अंबानी और गौतम अडानी कब तक बन जाएंगे ट्रिलेनियर, जानें किस रिपोर्ट में हुआ दावा
वर्ल्ड ऑफ स्टैटिक्स ने एक रिपोर्ट पोस्ट किया, जिसमें इंफॉर्मा कनेक्ट अकेडमी के हवाले कहा कि दुनिया के अभी के जितने अरबपति हैं वो कब तक ट्रिलेनियर बन जाएंगे.
इस रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क 2027 तक ट्रिलेनियर हो जाएंगे. मस्क टेस्ला और स्पेसएक्स कंपनी के मालिक हैं.
इस लिस्ट भारतीय बिजनेस मैन गौतम अडानी का भी नाम है. अडानी 2028 तक ट्रिलेनियर के क्लब में शामिल हो जाएंगे.
गौतम अडानी कब बनेंगे ट्रिलेनियर
मु्केश अंबानी 2033 तक ट्रिलेनियर बन जाएंगे. उनके साथ ही मिचेल डेल भी 2033 में ही ट्रिलेनियर बनेंगे.
मुकेश अंबानी कब बनेंगे ट्रिलेनियर
मार्क जुकरबर्ग और फिल नाइट 2030 तक ट्रिलेनियर बन जाएंगे.
मार्क जुकरबर्ग और फिल नाइट कब बनेंगे ट्रिलेनियर
स्टीव बाल्मर माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व सीईओ हैं. उनके 2023 तक ट्रिलेनियर बन जाने का अनुमान है.
इस अनुमान को लगाने के लिए इन अरबपतियों की 2017 से 2024 तक की संपत्ति की तुलना की गई है.
कितने दिनों के आंकड़े से लगाया अनुमान