19 Dec 2024
Vinayak singh
अगर आप घूमने का प्लान बनाते हैं, तो सर्दियों का मौसम सबसे सही समय होता है. आप सोच रहे हैं कि सर्दियों में कहां घूमने जाएं, तो इन सात जगहों को चुन सकते हैं.
शिमला हिमाचल प्रदेश की राजधानी है. यह एक बेहद फेमस हिल स्टेशन है. सर्दियों में यहां का तापमान -2 डिग्री सेल्सियस तक चला जाता है.
अगर आप दिसंबर में बर्फ की सफेद चादर देखना चाहते हैं, तो आपको औली जाना चाहिए. यह जगह दिसंबर के लिए सबसे सही है. यहां आपको शानदार ट्रैकिंग के ऑप्शन मिलेंगे.
सर्दियों के मौसम में मनाली बर्फीले स्वर्ग में बदल जाता है. यहां आप पैराग्लाइडिंग, राफ्टिंग, और ट्रैकिंग जैसी एक्टिविटी का आनंद ले सकते हैं.
लेह-लद्दाख सर्दियों में घूमने के लिए सबसे शानदार जगहों में से एक है. यहां सर्दियों के दौरान तापमान माइनस 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है.
गुलमर्ग सर्दियों के मौसम में बेहद खूबसूरत हो जाता है. हर ओर बर्फ की चादर बिछी होती है. अपनी सुंदरता की वजह से यह जगह दुनियाभर में प्रसिद्ध है.
नैनीताल भारत में सर्दियों के लिए सबसे आकर्षक जगहों में से एक है. यहां आप सुंदर नाव की सवारी का आनंद ले सकते हैं और स्थानीय बाजारों से खरीदारी भी कर सकते हैं.
दार्जिलिंग उन पर्यटकों के लिए बेहतर है, जो शांत वातावरण में समय बिताना चाहते हैं. यह जगह अपने चाय बागानों और टाइगर हिल से सूर्योदय के नजारों के लिए बहुत फेमस है.