9 March 2025
Soma Roy
आमतौर पर शिमला, मनाली, मसूरी से लेकर कश्मीर तक जनवरी-फरवरी में जमकर स्नो फॉल होता है, लेकिन अगर आप बर्फ देखने से तब चूक गए हो और इस समय बर्फ देखने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको 10 ऐसी लोकेशन के बारे में बताएंगे जहां आपको बर्फ का मजा मिल सकता है.
हिमाचल प्रदेश राज्य के लाहौलस्पीति जिले में स्थित ये छोटा-सा गांव अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर है. ये मनाली रूट पर अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल से 7किमी दूर है. यहां आपको अप्रैल में बर्फ मिल सकती है.
लेह-मनाली नेशनल हाइवे पर रोहतांग पास के पास बसे इस छोटे से गांव में भी अप्रैल में बर्फ का मजा लिया जा सकता है. चूंकि ये एक ऑफबीट जगह है इसलिए आप यहां सुकूनप से इंजॉय कर सकते हैं.
मसूरी से 62 किमी दूर धनोल्टी एक शांत हिल स्टेशन है. अप्रैल में यहां बर्फ की चादर बिछी रहती है. भीड़ से दूर ये जगह आपको सुकून और ठंड का डबल डोज देगी.
उत्तराखंड में स्थित चोपता को "मिनी स्विट्जरलैंड" भी कहते हैं. अप्रैल में तुंगनाथ ट्रैक के रास्ते में बर्फीले नजारे देखने को मिल सकते हैं.
जम्मू-कश्मीर में हिमालय की गोद में बसा पटनीटॉप इलाका बेहद शांत है. ये भी एक ऑफबीट लोकेशन है. अप्रैल में यहां बर्फ की हल्की परत देखने को मिल सकती है.
सिक्किम का कटाओ एक ऐसा ऑफबीट ठिकाना है जहां अप्रैल तक बर्फ की मोटी परत देखने को मिलती है. ये जगह स्नो ट्यूबिंग के लिए मशहूर है.
हिमाचल प्रदेश का रोहतांग पास अप्रैल में खुलता है, चूंकि जाड़े में ये बर्फ से ढका रहता है. मनाली से 50 किमी दूर ये जगह स्कीइंग और स्नोबोर्डिंग के शौकीनों के लिए जन्नत है.