व्हिस्की, वोडका, रम को फ्रिज में रखना चाहिए या नहीं?

17 Apr 2025

Vinayak singh

व्हिस्की, वोडका और रम में ज्यादा अल्कोहल होता है, जिससे ये कमरे के तापमान पर लंबे समय तक खराब नहीं होतीं. इन्हें फ्रिज में रखने की आवश्यकता नहीं होती.

कमरे के तापमान पर सुरक्षित

फ्रिज का ठंडा तापमान इन ड्रिंक्स के फ्लेवर और एरोमा को प्रभावित कर सकता है. विशेष रूप से व्हिस्की और रम जितनी अधिक पुरानी होती हैं, उनका स्वाद उतना ही बेहतर होता है. इन्हें ठंडा करने से उनका असली स्वाद कम हो सकता है.

स्वाद और सुगंध पर असर

वोडका को कई लोग ठंडा करके पीना पसंद करते हैं क्योंकि इससे उसका स्वाद और बनावट अधिक स्मूद लगती है. वोडका में फ्लेवर कम होता है, इसलिए इसे फ्रिज में रखने से उसके स्वाद पर खास असर नहीं पड़ता.

वोडका को ठंडा करके पीना

रम और व्हिस्की अपने बेहतरीन फ्लेवर और एरोमा के लिए जानी जाती हैं, जिन्हें कमरे के तापमान पर ही बेहतर अनुभव किया जा सकता है. फ्रिज में रखने से उनका खास टेक्सचर और गहराई छिप सकती है.

रूम टेम्परेचर पर रम और व्हिस्की

कुछ लोग मानते हैं कि फ्रिज में रखने से ड्रिंक की बनावट यानी "mouthfeel" अधिक स्मूद हो जाती है, लेकिन इससे व्हिस्की और रम जैसे ड्रिंक्स का मूल टेक्सचर प्रभावित हो सकता है.

माउथफील पर असर

अगर आपको ठंडी शराब पसंद है, तो उसमें बर्फ डालना एक अच्छा विकल्प हो सकता है. बर्फ पिघलने से ड्रिंक थोड़ा डायल्यूट हो जाती है, जिससे उसका स्वाद कई बार बेहतर महसूस होता है.

 बर्फ एक बेहतर विकल्प 

जब शराब को ठंडा किया जाता है, तो उसमें मौजूद एल्कोहोलिक "burn" थोड़ी कम महसूस होती है. यह उन लोगों के लिए फायदेमंद हो सकता है जो स्ट्रॉन्ग ड्रिंक्स के आदी नहीं हैं, हालांकि कुछ को यह बदलाव पसंद नहीं आता.

अल्कोहोलिक बर्न में कमी

गर्मियों में दिनभर की धूप के बाद, वोडका या व्हाइट रम को फ्रिज में रखकर पीने से अधिक रिलैक्स्ड और रिफ्रेशिंग महसूस हो सकता है. हालांकि, ऐसा करना जरूरी नहीं है.

गर्मियों में राहत