कौन है सातोशी नाकामोतो, जिसे कहा जाता है बिटकॉइन का रहस्यमयी सरताज 

21 Feb 2025

satish vishwakarma

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन के फाउंडर को लेकर एक बार फिर चर्चा तेज हो गई है. डी-बैक्ड के एडिटर-इन-चीफ सीन मरे ने एक बड़ा खुलासा किया है.  

बिटकॉइन? 

सीन मरे का कहना है कि क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन के फाउंडरट्विटर के फाउंडर जैक डोर्सी हैं. उन्होंने इससे जुड़े कई तरह के सबूत भी पेश किए हैं.  

सीन मरे का दावा

दुनिया अभी तक यह नहीं जान पाई कि बिटकॉइन को किसने बनाया है. अगर आप बिटकॉइन के फाउंडर को सर्च करेंगे, तो नाम आएगा सातोशी नाकामोतो आएगा.   

किसने बनाया बिटकॉइन?  

क्या आपको पता है कि सातोशी नाकामोतो एक काल्पनिक नाम है? असल जिंदगी में इस नाम का कोई व्यक्ति या समूह मौजूद नहीं है.  

कौन हैं सातोशी नाकामोतो? 

बताया जाता है कि 31 अक्टूबर 2008 को सातोशी नाकामोतो के नाम से क्रिप्टोग्राफी करने वाले एक ग्रुप को 9 पेज का एक फॉर्मेट भेजा गया था.  

 9 पेज का फॉर्मेट

इस फॉर्मेट में बिटकॉइन नाम की इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम की सारी जानकारी दी गई थी. पहले तो इस ग्रुप के लोगों को बिटकॉइन के आइडिया पर संदेह था.  

बिटकॉइन का आइडिया  

हालांकि बिटकॉइन के बन जाने के बाद आज भी सातोशी नाकामोतो नाम को लेकर चर्चा होती रहती है. कहा जाता है कि नाकामोतो के बिटकॉइन वॉलेट में 10 लाख से ज्यादा बिटकॉइन हैं, जिनकी मौजूदा कीमत करीब 84.47 लाख करोड़ रुपए है.  

बिटकॉइन की वैल्यू

बिटकॉइन आज के डिजिटल दौर की इनोवेटिव वर्चुअल करेंसी है. इसे एक जटिल कंप्यूटर एल्गोरिदम और कंप्यूटर पावर की मदद से विकसित किया जाता है, जिसे माइनिंग कहा जाता है.  

क्या है बिटकॉइन?  

कंप्यूटर नेटवर्कों के जरिए इस करेंसी से बिना किसी मध्यस्थ के लेन-देन किया जा सकता है. इस डिजिटल करेंसी को डिजिटल वॉलेट में भी रखा जा सकता है.   

कैसे करता है काम?